Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। आबूरोड राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिचली फली (उपलागढ़) में शिक्षण सामग्री पाकर खिले बच्चों के चेहरें भामाशाह अनिल कुमार सोनी शुभम जनरल स्टोर महावीर टॉकिज एवं खेमचन्द खण्डेलवाल निवासी खण्डेलवाल कोलोनी आबूरोड द्वारा भाखर के दुर्गम क्षेत्र में मुख्य सड़क सें 1.5 किमी. दूर पैदल जाकर विद्यालय के बच्चों कों बस्ते,कोपी, चित्रकला, कलर पैकेट, पेंसिन, रबर,शार्पनर, स्केल, स्लेट, बिस्कीट एवं विद्यालय में खेलकूद हेतू फुटबॉल, बल्ला,गेंदें, रैकेट, शटल कॉक, जम्पिंग डोरी आदि सामग्री भेंट की। दोनों भामाशाहों का विद्यालय परिवार एवं समस्त ग्रामवासीयों ने आभार प्रकट किया व माला,साफा पहनाकर कर स्वागत किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य पदेन पी ई ई ओ उपलागढ़ ताराराम राव,कनिष्क लिपिक शंकर सिंग, विद्यालय के कार्मिक भरतकुमार एवं मोहन लाल मेघवाल विधालय कार्मिक सभी उपस्थित रहे।
