अन्तर्राष्ट्रीय वर्धनजन दिवस पर किया सम्मानित

 

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

सिरोही। माउंट आबू मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरोही के आदेशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय वर्धजन दिवस के अवसर पर सतायु (100) वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सहायक निर्वाचन अधिकारी उपखण्ड कार्यालय आबूपर्वत पर ए.ई.आर.ओ. हुक्मीचन्द, तहसीलदार, देलदर द्वारा सतायु मतदाता टिपू बाई पत्नि दानाजी का सौल ओढाकर, व पुष्पमाला व मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है। टिपू बाई ने अभी तक सभी चुनावों में स्वयं पैदल जाकर सक्रिय रूप से मतदान में भाग लिया है। एवं अन्य सभी को भी मतदान में भाग लेने के लिये प्रेरित किया है। इस मोके पर कुन्ज बिहारी झां, नायब तहसीलदार, व बुथ लेवल अधिकारी मोके पर उपस्थित थे।