बालाजी व्यायामशाला के पहलवानों ने भरतपुर के कामा में जीते पदक

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं में बालाजी व्यायामशाला के पहलवानों ने पदक जीते।
व्यायामशाला के कोषाध्यक्ष बसंतीलाल पंचोली ने बताया कि भरतपुर के कामा में आयोजित राज्य स्तरीय 17 वर्षीय एवं 19 वर्षीय कुश्ती प्रतियोगिता में बालाजी व्यायामशाला के पहलवान देवेन्द्र सिंह ने 63 किग्रा और शुभम साहू ने 92 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया।
गांधीनगर के बागलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्थित बालाजी व्यायामशाला परिसर में दोनों पहलवानों का संरक्षक विष्णु शर्मा, अध्यक्ष कैलाश आगाल, व्यायामशाला संस्थापक एवं संचालक कमलेश गुर्जर, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विनोद बोरीवाल, शारीरिक शिक्षक एवं कुश्ती प्रशिक्षक विजय गांछा, शारीरिक शिक्षक जगपालसिंह राणावत, कोषाध्यक्ष बसंतीलाल पंचोली, विजय कुमार माली, अनिल मौड़, राजकुमार गांछा, प्रहलाद गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, राहुल गुर्जर, हिमांशु भांड, रोहित रेगर, महेन्द्र आमेरिया, कार्तिक राज गांछा, कुणाल गुर्जर, कार्तिक गुर्जर, गिरिवर सिंह, तरूण भाट, सुनील भील, रणवीरसिंह राठौड़ आदि ने विजेता पहलवानों का मुंह मीठा करा कर स्वागत किया।