Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की विशेष उपस्थिति में गौमाता की सेवा कर मनाया गया
निंबाहेड़ा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के अवसर पर ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में मंगलवार को निंबाहेड़ा में रेलवे फाटक के समीप स्थित सांवरियाजी गौशाला में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की विशेष उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा का जन्मदिन गौमाता की सेवा कर मनाया गया।
पूर्व मंत्री आंजना सहित समस्त उपस्थित कांग्रेसजनों ने गौ माता को हरा चारा खिलाकर सेवा की एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के स्वस्थ जीवन के साथ लम्बी उम्र की प्रार्थना की। इस अवसर पर आंजना की विशेष उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने केक काटकर एवं एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर भी प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा का जन्मदिन मनाते हुए “गोविंद सिंह डोटासरा जिंदाबाद” के गगन भेदी नारे लगाकर खुशियां मनाई।
