राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन 26 सितंबर से दिव्य अनुभूति हॉल, आनंद सरोवर, शांतिवन, आबू रोड पर शाम 6 बजे शुभारंभ 

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ महावीर चंद्र 

सिरोही जिले के सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं
देशभर से एक हजार से अधिक पत्रकार, संपादक, ब्यूरो चीफ, मीडिया प्रोफेसर लेंगे भाग।

सिरोही। आपको बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मीडिया विंग द्वारा स्वस्थ एवं सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण- मीडिया की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर से एक हजार से अधिक प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, रेडियाे और बेव जर्नलिज्म से जुड़े पत्रकार, संपादक, ब्यूरो चीफ, रेडियो जॉकी, फ्रीलांसर पत्रकार और मीडिया प्रोफेसर भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन का शुभारंभ 26 सितंबर को शाम 6 बजे होगा। अत: इस गरिमामय आयोजन में सिरोही जिले के आप सभी पत्रकार बंधु सादर, सास्नेह आमंत्रित हैं।
समय: 26 से 30 सितंबर 2024
स्थान: दिव्य अनुभूति हॉल, आनंद सरोवर, शांतिवन, आबू रोड।
आयोजक: मीडिया विंग, ब्रह्माकुमारीज़
ईश्वरीय सेवा में, बीके करुणा मीडिया निदेशक, ब्रह्माकुमारीज़।