Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। माउंट आबू में एक सप्ताह के भीतर अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई 2 मोटरसाईकिलें बरामद कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। आरोपी दादीराम उर्फ दादीया कुमार उर्फ राजू पुत्र बाबू राम जाति गमेती भील उम्र 30 वर्ष निवासी भूरी टेपरी टांकिया पोस्ट जायदरा रोहीड़ा अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिला सिरोही में दुपहिया वाहन चोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निर्देशन में सुरेश चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज एक अभियुक्त को प्रोडक्शन वारण्ट पर उप कारागृह आबूरोड़ से गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान अभियुक्त द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिल को अभियुक्त की इत्तलानुसार बरामद किया।
