मंडल अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी ने सभी यात्रियों का किया धन्यवाद
Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट में श्री कल्याण मंडल रजि. के तत्वाधान में श्री1008 बाबा कपिल दास महाराज के आशीर्वाद से 108 मदन मोहन दास महाराज के सानिध्य में कल्याण महाराज डिग्गी पुरी की 46वीं ध्वजा पदयात्रा का गंगापुर वालों की धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह के बाद भंडारे के साथ समापन हुआ, श्रीकल्याण मंडल के अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी, राजू साहू,विष्णु गोयल, नरसी पंडित, विजय जांगिड़ आदि कल्याण भक्तों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 46वीं विशाल ध्वजा पदयात्रा देवी मंदिर, कोथून रोड, हरभावता आश्रम, मुंडिया, निवाई, बगड़ी, पीपलू, लावा होती हुई श्री कल्याण महाराज डिग्गीधाम पहुंची जिसमें यात्रा के दौरान भोजन, सामान ले जाने, विश्राम स्थल, भजन कीर्तन, चिकित्सा सुविधा, लाईट आदि की व्यवस्था मंडल द्वारा की गई, सकुशल संपन्न कल्याण धनी की शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास पूर्वक निकाली गई जिसमें हजारों भक्तों ने डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए भाग लिया, शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया, इसके बाद श्री कल्याण मंदिर में निशान ध्वज चढ़ाया गया, गंगापुर वालों की धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व दानदाताओं का माला, साफा पहनाकर एवं कल्याण की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया।सभी यात्रियों के कुशल मंगल की कामना की गई, इस अवसर पर राजेन्द्र साहू, विदुर जोशी, श्याम सोनी, प्रेम प्रकाश चौधरी पूर्व अध्यक्ष, प्रहलाद रडबा, मनोज पुरोहित, सुधाकर वेध, अशोक शर्मा सेडुलाई, बद्री लाल सैनी, चंदालाल सैनी, हरि नारायण सैनी, शिवराम सैनी, सत्यनारायण चौबे, छोटू लाल पारीक, रमेश प्रजापत, विजय जांगिड़, नेमी जागा, संतोष लिवाली, शिवकुमार लौंगिया, राजेंद्र प्रजापत, चिरंजी लाल सैनी, दिनेश कालूवास, ओमप्रकाश हटीका, मोहनलाल हटीका, एमडी वकील, प्रकाश जोशी, मोहन सोनी रामगढ़, विनोद खांडल, गिरिराज, हंसराज गुर्जर, गोपाल जागा, अंकित स्वामी,लाला मोबाइल,गिरधारी, अजित सैनी, पप्पू ढोलावत, राजेश सैनी, मुकेश पारीक समेत अन्य कल्याण भक्त मौजूद रहे।
