Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
मजबूत इच्छा-शक्ति और कड़ी मेहनत से बेहतर इंसान ही नहीं बनते बल्कि मनचाहा लक्ष्य भी प्राप्त करते हैं – सुन्दर कटारा तहसीलदार
VKB CLASSES के द्वारा प्री-टेस्ट एवं सेमिनार आयोजित हुआ।
प्रतापगढ़ । राज्य सरकार की आगामी भर्ती परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के संबंध में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के उद्देश्य से VKB क्लासेस का सेमिनार आयोजित हुआ। सेमिनार से पूर्व विद्यार्थियों के लिए CET स्नातक स्तर का नि:शुल्क प्री-टेस्ट करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सुंदरलाल कटारा SDO द्वारा बताया कि मजबूत इच्छा-शक्ति और कड़ी मेहनत से बेहतर इंसान ही नहीं बनते बल्कि मनचाहा लक्ष्य भी प्राप्त करते है। उन्होंने विद्यार्थियों को सही दिशा में कड़ी मेहनत करने,प्रतिस्पर्धी मानसिकता विकसित करने,केंद्र सरकार की भर्तियों की तरफ भी रुझान बढ़ाने,पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने ,बड़ों का सम्मान करने एवं नशे से दूर रहने की बात कही। जगदीश मेघवाल व्याख्याता,अंग्रेजी ने भर्ती परीक्षा में आसानी से सफल होने की तकनीक पर विचार रखे। अरविंद जिला कृषि-अनुसंधान अधिकारी ने विद्यार्थियों से सामान्य प्रश्नोत्तर करते हुए NCERT किताबों से आधार मजबूत करने की बात कही। इस दौरान श्रवण बुज अ. ,विजय डोडियार अ.,धनपाल अ., खातुराम बुज, रैना मैडम आदि ने भी विचार व्यक्त किए। शंकर खराड़ी अ. ने मंच संचालन किया।
अंत में सूरज जी चरपोटा अ. ने सभी का आभार व्यक्त किया।
