विभिन्न गणपति मंडलों का दौरा: खारवाल

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

सिरोही। आबूरोड शिवसेना द्वारा आज शहर प्रमुख लालाराम खारवाल तहसील प्रमुख नरेश लोधी विभिन्न स्थानों का दौरा कर सार्वजनिक गणपति महोत्सव समिति रक्षक ट्रस्ट एवं शिव सेना द्वारा विभिन्न गणपति मंडलों का दौरा कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपती महोत्सव शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाने का आजाद मैदान बड़ी सब्जी मंडी आकराभटा इंदिरा कॉलोनी देवरा बस्सी मानपुर काहर मोहल्ला लुनियूरा उमरनी केसरगंज सातपुर केसरिया महादेव मानपुर रेलवे कॉलोनी गणेश मंदिर हाउसिंग बोर्ड महावीर टॉकीज मेघवाल मोहल्ला आबकारी गांधीनगर शीतला माता मंदिर मे निर्णय लिया गया साथ ही 7 सितंबर को गणपति की स्थापना की जाएगी। वही 11 विसर्जन किया जाएगा 1:00 बजे से दोपहर कर सभी से मंडल को अध्यक्ष जितनी छोटी
मूर्ति की छोटी से छोटी मूर्ति लाइव विभिन्न स्थानों का दौरा कर पूर्व जिला प्रवक्ता नरेंद्र अग्रवाल शिवसेना शहर प्रमुख लालाराम खारवाल नरेश लोधी मोतीराम देवासी दीपू, राजू  राणा भावेश मनीष राणा दिलीप राणा रिंकू बंजारा आदि सर्व शिव सैनिक उपस्थित है।