लालसोट से 15वीं बस यात्रा मेहंदीपुर बालाजी के लिए हुई रवाना

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

बालाजी के जयकारों के साथ रवाना हुई बस यात्रा

श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा समिति के द्वारा घाटेश्वर नाथ मंदिर लालसोट से हुई रवाना

मेहंदीपुर बालाजी की फूल बंगला झांकी के साथ विधिवत ध्वज पूजन, फुलझड़ी पट्टाखा छुड़ाते हुए गाजे बाजे के साथ रवाना हुई बसयात्रा

लालसोट बस स्टैंड से ज्योतिबा फूले सर्किल बस स्टैंड, डीडवाना, दोसा, सिकराय होती हुई पहुंचेगी बालाजी

मेहंदीपुर बालाजी चढ़ाया जाएगा बस यात्रा का ध्वज, होगा भंडारा

इस अवसर पर
सत्यनारायण लाखा,विष्णु लाखा, श्याम लाखा,सीताराम लाखा, ओमी लाखा, किशन साहू, रामबाबू पंसारी, देवेंद्र साहू, गीता शर्मा पार्षद, राजकुमार जांगिड़ भक्ति रहे मौजूद।