voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। मीणा सोशल वेलफेयर समिति-लालसोट, राजस्थान के तत्वाधान में भारतीय आदिवासी किसान परिषद एवं मीणा समाज सेवा संस्थान व अस्तित्व की उड़ान संस्थान की ओर से संयुक्त मंडल ने नरेशी मीणा के पैतृक गांव एंडा-श्यामपुरा जिला सवाई माधोपुर पहुंचकर कौन बनेगा करोड़पति (KBC) winner में अपनी काबिलियत से ₹50 लाख जीतकर समस्त मीणा समाज का देश भर में सम्मान बढ़ाया जाने पर स्वागत किया गया। साथ ही साथ समाज की होनहार बेटी नरेशी मीणा के हाथों एवं समाज के गणमान्य जनों द्वारा मीणा सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन 12 नवंबर 2024 के पोस्टर का भी विमोचन करवाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मीणा सोशल वेलफेयर समिति, लालसोट अध्यक्ष राम खिलाड़ी मीणा सहित कमेटी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपना सहयोग करने व सामाजिक फिजूल खर्ची पर रोकथाम लगाने की अपील भी की गई। इस मौके पर मीणा समाज सेवा संस्थान एवं आदिवासी विकास परिषद की टीम पदाधिकारी श्योराम प्रिंसिपल,
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मीणा, सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष भवानी शंकर घूड़ासी, राधेश्याम तहसीलदार गोठड़ा, राम सरपंच, जिला उपाध्यक्ष एवं मीणा समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष हीरालाल मीणा, फाउंडर लखन लाल सांकड़ा (DEo), संस्थापक सदस्य मोहनलाल मांगरोल,उपाध्यक्ष जय राम, संयोजक सुवालाल, सोशल वेलफेयर समिति, लालसोट अध्यक्ष राम खिलाड़ी, उपाध्यक्ष ब्रजमोहन नगरीयास, सांवलराम मीना, सीलपत्र कल्याणपुरा, रामावतार जोरवाल (समाजसेवी), हीरालाल बगड़ी (आदिवासी मीणा संघ लालसोट-अध्यक्ष), हनुमान मीणा, शंकरलाल मीणा, श्योराम मीणा, भरतलाल मीणा, रमाकांत खिरनी, अनीता कटकड, शंकर लाल, कैलाश डेकवा,फूल चन्द नेता, विक्रम डूंगरपुर, अनीता कटकड़ सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।
