Voice of pratapgarh ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। उपखंड क्षेत्र लालसोट में श्री खाटू श्याम सेवा समिति की ओर से श्री श्याम सेवक परिवार के तत्वाधान में महाकाली मंदिर से 29वीं विशाल ध्वजा पद यात्रा खाटूश्याम जी के लिए रवाना हुई।
श्याम भक्त कैलाश चतुर्वेदी, विनोद गोयल, मुरारी सैनी, मनीष साहू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिवसीय 29वीं विशाल ध्वजा पदयात्रा शहर के प्रसिद्ध महाकाली मंदिर से खाटू श्याम की फूल बंगला झांकी के साथ विधिवत ध्वज पूजन, फुलझड़ी पटाखे छुड़ाते हुए व गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जो कि लालसोट बस स्टैंड से ज्योतिबा फूले सर्किल, बस स्टैंड, डीडवाना, रामगढ़, बस्सी, कानोता, जयपुर, रिंग्गस होती हुई खाटू श्याम जी पहुंचेगी। बाबा श्याम के जयकारों के साथ ध्वज को चढ़ाया जाएगा। उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन वृंदावन धर्मशाला में किया जाएगा।
इस अवसर पर दिनेश लौंगिया, गणेश सेन ,अवतार सैनी, बाबूलाल सैनी,पप्पू शर्मा पंडित, दिनेश उपाध्याय, दिनेश सैनी, दीपक सैनी,अरुण सोनी, तुषार उपाध्याय, किशन साहू समेत कई श्याम भक्त सम्मिलित रहे।।
