वाकपीठ संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Voice of pratapgarh news ✍️ मुकेश कुमार गुप्ता 

दौसा। संस्था प्रधान अपने कर्तव्य का निर्माण पूर्ण निष्ठा के साथ करें__ शीला मीना
प्राथमिक उच्च प्राथमिक संस्था प्रधान सत्रारंभ वाक् पीठ संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि शीला मीना cbeo लालसोट ने मां सरस्वती की दीप प्रज्ज्वल कर किया ।
साथ ही संस्था प्रधानों का मार्गदर्शन करते हुए संस्था प्रधानों से आग्रह किया कि आप अपना कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी मनोयोग निष्ठा के साथ करें। प्राथमिक शिक्षा में बच्चों नीव मजबूत करें, और नामांकन और वृद्धि में सहयोग करें।
विनोद कुमार नोनिहाल अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारि प्रथम ने जिला रैंकिंग बढ़ाने के बिंदुओं पर चर्चा की, बिहारी लाल वर्मा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय ने लेखा संधारण पर वार्ता दी। रामबाबू ज्योति प्रधानाचार्य ने नो बैग डे एवं हरित पाठशाला विषय पर अध्यापकों का मार्गदर्शन किया। श्याम लाल मीणा प्रधानाचार्य ने शाला दर्पण पर अपनी वार्ता प्रस्तुत की।
संयोजक लल्लू राम मीणा ने अतिथियो का स्वागत एवं विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्य राघवेंद्र शर्मा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। संगोष्ठी लालसोट ब्लॉक के 154 संस्था प्रधानों ने भाग लिया।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में श्री नीरज शर्मा प्रधानाचार्य, राजेश मिश्रा प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विमलेश शर्मा ने किया।