राज्यपाल अवार्ड प्राप्त कर लालसोट का नाम करे रोशन – भींवाल

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
भारत स्काउट गाइड संघ का राज्य पुरुस्कार प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति एवम् स्काउट आजीवन सदस्य मीनाक्षी भींवाल और सुभाष भींवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योगपति भींवाल ने कहा की सभी स्काउट गाइड गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करे और लालसोट का नाम प्रदेश ने रोशन करे । सर्व प्रथम कलर पार्टी द्वारा अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, शिविर संचालक रामावतार शर्मा ने अतिथियों का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया, एलओसी रामावतार शर्मा ने बताया की शिविर में लालसोट के स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, स्काउट गाइड विभिन्न विषयों पर इस प्रकार प्रशिक्षण दिया जा रहा है की राज्यपाल अवार्ड की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त हो सके । शिविर में स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा, गौरव गोयल, बलराम मीना, राजेश कसवा, ज्योति शर्मा, सुनीता कुमारी प्रशिक्षक दल में शामिल है । इस अवसर पर अभिषेक प्रजापत, हेमंत मेंहदवारिया, शिवांश जांगिड़, मनीष जांगिड़, निश्चल शर्मा, आदित्य शर्मा विशिष्ट सेवा प्रदान कर रहे है ।