माउंट आबू में इंद्रदेव की मेहरबानी पर जलदाय विभाग कोप भवन में

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

सिरोही। माउंट आबू हिल स्टेशन पर गड़बड़ाई पेयजल व्यवस्था, आज पूरे दिन नहीं हुई शहर में पेयजल की आपूर्ति, बीते कल रात से फिल्टर हाउस फीडर में नहीं हैं विद्युत सप्लाई। विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण शहर वासियों को नही दी जल सप्लाई, तो क्या जिम्मेदार नहीं निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी, आखिर उपखण्ड प्रशासन क्यों बना हुआ हैं मूकदर्शक। बिजली महकमा भी शहरवासियों के साथ खेल रहा आंख मिचौली का खेल, पल भर के लिए आती है लाइट फिर हो जाती है बत्ती गुल, पांडव भवन इलाके में देर शाम से विद्युत आपूर्ति हैं बाधित, तो क्या कल भी आबू निवासियों को रहना पड़ेगा बिना पेयजल के।