श्री राधाकृष्ण मंदिर जेके सीमेंट में श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

निम्बाहेड़ा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 26 अगस्त, सोमवार को श्रीकृष्ण मंदिर, जे.के. सीमेंट परिसर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस पावन पर्व पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनियों और आकर्षक पुष्प सजावट से सुसज्जित किया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया और देर रात तक आध्यात्मिक वातावरण जीवंत बना रहा। आधी रात की आरती के दौरान, मंदिर में श्री अनिरुद्ध महादेव, श्रीकृष्ण और हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसने सभी उपस्थितों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर यूनिट हेड निम्बाहेड़ा एवं मंगरोल मनीष तोषनीवाल और उनके परिवार द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसने इस पावन पर्व को और भी मंगलमय बना दिया।
जे.के. सीमेंट लेडीज क्लब और जे.के. ऑफिसर्स क्लब द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें “श्रीराम जय राम,” “कृष्ण कल की लीला,” “शिव महिमा,” और “गोविंद के साथ कृष्ण” जैसे भक्ति गीत शामिल थे, जो इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे। इन प्रस्तुतियों को जे.के. सीमेंट फैमिली यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया, जो वहां उपस्थित सभी लोगों की सराहना का पात्र बना।
इस अवसर पर म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने भक्ति के रंग में डूबे हुए वातावरण को और भी सरस बना दिया और श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया।
कार्यक्रम का समापन भजन गायन और आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण की महाआरती के साथ हुआ। इस उत्सव में हजारों श्रद्धालु, स्थानीय निवासी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और कंपनी के सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आध्यात्मिक अनुभव का आनंद लिया और भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य जन्म का उल्लासपूर्वक उत्सव मनाया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जे.के. सीमेंट परिवार, अधिकारियों, प्रशासन और मीडिया प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हो सका।