प्रतापगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

प्रतापगढ़।  जिले में ACB की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर थाना अधिकारी और दलाल गिरफ्तार, 8 लाख रुपए की रिश्वत के साथ अरनोद थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी गिरफ्तार। दलाल कांतिलाल प्रजापत उर्फ गुड्डू को भी किया गया गिरफ्तार, थाने में दलाल के मार्फत ले रहा था थानेदार रिश्वत, NDPS मामले में आरोपी नहीं बनाने को लेकर मांगी थी रिश्वत, अरनोद थाने में की गई कार्रवाई, ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में कार्रवाई।