Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट शहर के जवाहर गंज सर्किल पर रविवार देश शाम को विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीणा सहित विभिन्न संतों ने शिरकत की। आयोजन में पहुंचे पदाधिकारीओ ने हिंदू समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए उदयपुर व बांग्लादेश में हुई घटनाओं पर चिंता प्रकट की।
विहिप के प्रांत विहिप अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा ने विहिप की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज से 60 साल पूर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस संगठन की स्थापना समाज व हिंदू समाज की जागृति के लिए की गई थी । उन्होंने कहा कि जब-जब हिंदू घटा व शांत रहा है तब तब बांग्लादेश व उदयपुर जैसी घटनाएं होती है। ये घटनाएं सावधान होने का संकेत दे रही है। हम दो हमारे दो की धारणा को समाज से निकलना होगा। अगर लगातार जनसंख्या का असंतुलन इसी प्रकार बना रहा तो बांग्लादेश बनने में समय नहीं लग पाएगा।
कार्यक्रम में विधायक रामविलास मीणा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए विहिप हमेशा तत्पर रहा है । भारत माता की जय एवं वंदे मातरम कहने में हमें गर्व होना चाहिए। इस मौके पर विधायक ने घायल गोवंशों को लाने व उनके उपचार हेतु पशु एंबुलेंस की घोषणा की।
इस दौरान राजस्थान के गायक संत प्रकाश दास महाराज सहित बाहर से आए संतों ने भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम मे श्री श्री 108 अवधेश दास महाराज,108 मदन मोहन दास महाराज, विहिप मंत्री राधेश्याम, विभागीय मंत्री परमानंद शर्मा, सभापति प्रतिनिधि सोनू बिनोरी, लालसोट विहिप अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, हरकेश मटलाना, सतपाल मीणा, शिव शंकर जोशी,मोहन गोयल, किशन साहू, रवि शर्मा, गिरिराज सैनी, रूप सिंह मीणा, चंद्रशेखर सोनी, दिनेश कालुवास समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
