प्रशासन की लापरवाही का नतीजा पीपलखूंट के नालपाडा गांववासियों को भुगतना पड़ रहा, बहते नाले के पानी में जान जोखिम में डाल पार कर रहे नाला 

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर 

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत पीपलखूंट के नालपाडा गांव में घर जाने के लिए पानी के बहाव में से रास्ता पार कर के जाने को मजबूर।

पीपलखूंट। पानी के कारण दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव घर पर ही करवाना पड़ा। बारिश के दिनों में हर वर्ष पीपलखूंट क्षेत्र से इस तरह की तस्वीरे देखने को मिलती है,पर प्रशासन और सरकार का इस और कभी ध्यान नहीं जाता।जिला प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में नालपाड़ा गांव हे जो की पानी के बहाव का नाला जाता हे उसके पर बसा हुआ हे, वर्षा ऋतु में यह तेज बहाव से पानी जाता हे जिससे की यहां रहने वालो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्रामीण लक्ष्मण ने बताया की हर छोटे बड़े कार्य के लिए पीपलखूंट जाना पड़ता है,बच्चो को स्कूल जाने में परेशानी हे तेज पानी से बहते नाले में से होकर बच्चे स्कूल जाते हे जिससे बड़े हादसे का डर बना हुआ हे, दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव रात के समय घर पर ही करना पड़ा, क्युकी तेज पानी के बहाव की वजह से अस्पताल नही ले जा पाए, वही दुपहिया वाहन को उठा कर घर ले जाना पड़ता है।

9 वर्ष पूर्व एक पुलिया बनी थी जो की एक वर्ष में ही बह गई जिसकी लिखित रूप से रिपोर्ट जिला कलक्टर को जन सुनवाई में दी गई हे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हे।
प्रशासन आदि की लापरवाही का नतीजा आमजन को भुगतना पड़ रहा हे।
यहां नालपाड़ा में नाले कि दूसरी ओर 30 से ज्यादा परिवार रहते हे जिनके लिए मुसीबत बनी हुई हे, सभी ने प्रशासन से पुलिया निर्माण की मांग करी हे।