तेज आंधी बारिश ने ढाया पीपलखूंट में कहर कहीं फसलें हुई आड़ी तो पुलिया बही पानी में 

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर 

प्रतापगढ़। पीपलखूंट क्षेत्र में गई रात तेज बारिश और तेज हवा से आए तूफान ने क्षेत्र में कहर बरपाया। इससे
मक्का की फसले बरबाद हो गई, कई जगह बिजली के पोल गिर गए। नदी नाले भी उफान पर है, माही नदी में पानी की आवक बढ़ी है। उपखंड के ग्राम पंचायत मोरवानिया में वार्ड नं 5 में बड़े नाले का पुल टुट गया । संपर्क सड़क कालीघाटी ग्राम पंचायत से बिलडिया को जोड़ने वाली सड़क पर पुलिया पूरी तरह टूट गयी है जिससे आने जाने बहुत परेशानी हो रही है।