जिले मे पिछले 24 घंटे मे सबसे ज्यादा निंबाहेड़ा में 92, एमएम व सबसे कम चित्तौड़गढ़ में 41 एमएम वर्षा दर्ज की गई

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। जिले मे पिछले 24 घंटे में बारिश इस प्रकार हैं आज प्रातः 8 :30 बजे तक जिले मे सबसे ज्यादा वर्षा निंबाहेड़ा मे 92, मिलीमीटर एवं सबसे कम चित्तौड़गढ़ 41, मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के अनुसार आज सोमवार प्रातः 8:30 बजे तक जिले मे वर्षा इस प्रकार हुई चित्तौड़गढ़ में 41, गंगरार 56, राशमी 82 , कपासन 77, बेगू 51, निंबाहेड़ा 92 , भदेसर 60, डूंगला 50 , बड़ीसादड़ी 68, भैसरोडगढ़ 50, बस्सी 68 , एवं भोपालसागर मे 76, मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।