Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
रविवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बारिश
चित्तौड़गढ़। सबसे अधिक निंबाहेड़ा में 82 एमएम एवं सबसे कम भेसरोड़गढ़ 17 एमएम वर्षा दर्ज की गई।
कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में रविवार को शाम 5 बजे तक वर्षा इस प्रकार दर्ज की गई चित्तौड़गढ़ में 35,गंगरार 46,राशमी 77, कपासन 65, बेगू 45, निंबाहेड़ा 82, भदेसर 50, डूंगला 38, बड़ीसादड़ी 37, भैसरोडगढ़ 17, बस्सी 53 एवं भोपालसागर मे 65 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
