विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार आए पिंडवाड़ा

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

सिरोही। पिंडवाड़ा विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार पिंडवाड़ा प्रखंड के साथ सिरोही पधारे और संगठन को मजबूती देने की बातचीत करी गई और माताओं को मातृशक्ति के बारे में जागरूप किया।
उदयपुर में हुए देवराज मोची के हत्याकांड पर उसके घर पर बैठने गए तत्पश्चात वह पिंडवाड़ा आए और वहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और जिला मंत्री लक्ष्मण रावल आबूरोड प्रखंड से भलाराम देवासी प्रान्त से बजरंगदल सहसयोजक दीपक प्रजापत,प्रखंड मंत्री गिरिराज सिंह सिसोदिया, मिडिया प्रभारी देवेश पंचोली वह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से पीआरओ बीके कोमल मौजूद रहे और निवेदन किया गया आलोक कुमार से कि आप आबूरोड माउंटआबू पधारे और सेवा का मौका दें वे ।आलोक कुमार ने विश्वास दिलाया है कि वह अगले माह कार्यक्रम नियोजित करेंगे और आबूरोड प्रस्थान करेंगे और कार्यकर्ताओं से भेट कर और उनमें ऊर्जा भरेंगे व ब्रह्माकुमारी में जाएंगे।