Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। आबूरोड तहलटी आज दिनांक25/8/24 को राजपुत युवा संगठन तहसील आबूरोड का स्नेह मिलन कार्यक्रम मुखरी माता मंदिर प्रांगण मे सम्पन हुआ। जिसमें सभी राजपुत प्रवक्ताओं ने समाज के उत्थान व बालिकाओं को शिक्षा देने एवं उनको आगे बढ़ाने पर जोर दिया व नशे से दुर रहने के लिए शिक्षा दि गई। सभी वक्ताओं द्वारा एक बात पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया कि समाज को एक जाजम पर लाना है। जानकारी देते हुए राजपुत समाज के कार्यकर्ता भगवती सिह परमार ने बताया कि वक्ताओ मे ईश्वर सिह उदय सिह डिगार हडमंत सिह नारायण सिह राजनसिह सरत सिह दलपत सिह बलवंत सिह सुजान सिह व मंच संचालन रणजीत सिह द्वारा किया। सम्मेलन मे प्रधुमन सिह शक्ति सिह केशर सिह तेज सिह भगवती सिह यशपाल सिह नरेन्द्र सिह अमर सिह हिम्मत सिह सुरेन्द्र सिह नरपत सिह सुमेर सिह विक्रम सिह महेन्द्र सिह जब्बर सिह रितेश सिह अर्जुन सिह हेमेन्द्र सिह हरेन्द्र सिह सुर्य प्रताप आर एस राजपुत राजेन्द्र सिह आदि राजपुत समाजजन उपस्थित थे।
