Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। आबूरोड पर शान्तिवन विश्व बन्धुत्व दिवस के रुप में मनायी जा रही पुण्य तिथि, संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय आबू रोड में जुटे हजारों लोग, उनके समाधि स्थल पर प्रकाश स्तम्भ दे रहे श्रद्धांजलि, संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी ने दी पुष्पांजलि, महासचिव बीके निर्वेर, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन रहे मौजूद, 38 साल तक ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख थी दादी प्रकाशमणि।
