मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम BPVM के द्वारा जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन 

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

प्रतापगढ़। रक्षाबंधन के दिन सलूंबर जिले के गीगला थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने, पीड़िता को उचित न्याय दिलाने एवं परिवार को सहायता राशि देने की मांग रखी गयी।
7 दिन के अंदर उक्त कार्यवाही नहीं होने पर उग् आंदोलन किया जाएगा।

समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देने में Bpvm पूर्व जिला वरिष्ठ सलाहकार बहादुर लाल निनामा BPVM जिला संयोजक विक्रम निनामा गणेश ब्लॉक संयोजक अनिल भील विकर्म पवन भील सहित कई कार्यकर्ता उपस्तित रहे।