21 अगस्त भारत बंद के दौरान मंडफिया सांवलिया जी बंद रहेगा

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट का संवैधानिक बेंच एससी एसटी वर्ग के खिलाफ आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रिमी लेयर का फैसला सुनाया जो कि एससी एसटी वर्ग के हितों पर बहुत बड़ा कठोर घात है क्योंकि संविधान में आरक्षण बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा जातीय भेदभाव को देखते हुए समानता लाने व गैर बराबरी को समाप्त करने का एक प्रयास है देश की आजादी के 78 साल बाद भी उच्च नीच छुआछूत जैसी समस्याएं बड़े पैमाने पर समाज में फैली हुई तथा नौकरियों में भी अभी इनका उचित प्रतिनिधित्व नहीं है उस पर भी सरकार धीरे-धीरे निजीकरण करके नौकरियों को समाप्त करने का काम कर रही है आरक्षण के बाद भी कुछ प्रतिशत ही उनकी स्थिति में बदलाव आया है आरक्षण मे वर्गीकरण का फैसला ऐव क्रीमीलेयर की सोच आरक्षण को खत्म करने की प्रक्रिया में सम्मान है।
अंबेडकर विचार मंच मंडफिया सांवलिया जी इसका खुला विरोध करता है व्यापारी गण व वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर मंडफिया कस्बा बंद रख कर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा।
यह जानकारी अंबेडकर मंच के सदस्य बालू नायक मोखमपुरा ने दी।