भर्ती शिविर चयन मे 45 अभ्यर्थियों का चयन

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवम् भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत भर्ती शिविर चयन परीक्षा का आयोजन किया जिसमें ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इन्डिया लिमिटेड के द्वारा सुरक्षा सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर एवं आधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया चयन परीक्षा का आज रा, उ, मा, वि, कपासन अभ्यर्थियों के लिए भर्ती परीक्षा का अयोजन किया गया।
जिसमें 60 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें नीमच से आये भर्ती आधिकारी महीपाल सिंह एवं सहायक भर्ती आधिकारी ने मापदंड के आधार पर 45 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
अगला कैंप 21 अगस्त को रा, उ, मा, वि, निम्बाहेड़ा में एवं 22 को रा, उ, मा, वि, राशमी में होगा।