औद्योगिक भूखंडों का हो रहा दुरुपयोग, वाणिज्यिक उपयोग कर संचालक काट रहे चांदी

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

आबु रोड़। रीको औद्योगिक क्षेत्र में नियम कायदे बेमानी वर्ष 2019 से भू-उपयोग परिवर्तन पर अस्थाई रोक, रोक के बावजूद औद्योगिक भूखंडों का हो रहा दुरुपयोग, वाणिज्यिक उपयोग कर संचालक काट रहे चांदी, भूखंडों के दुरुपयोग पर नहीं की जा रहीं कार्यवाही, औद्योगिक विकास की परवाज हो रही बाधित।