पूर्व विस अध्यक्ष कांग्रेस नेता सीपी जोशी आए चित्तौड़गढ़, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में  कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। कांग्रेस नेता व पूर्व विस अध्यक्ष सीपी जोशी एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ आए पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना साथ रहे, नरपत की खेड़ी पहुंचने पर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व भव्य स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने आगवानी कर मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना पहनाया पूर्व केंद्रीय मंत्री जोशी वहा से सर्किट हाउस में प्रमुख कांग्रेसजनों से रूबरू होने के बाद जोशी ईनाणी फार्म हाऊस पर आचार्य अभयदास के दर्शनाथ कर सेतु मार्ग पर चल रहे सावन मास कथा महोत्सव में शिरकत कर व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य अभयदास महाराज द्वारा वाचन बाबा रामदेवजी की कथा का आनंद लिया।

इस अवसर पर सर्किट हाउस में बड़ीसादड़ी कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल जाट, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवदयाल शर्मा, निंबाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया, पूर्व चेयरमैन रमेशनाथ योगी, करणसिंह सांखला, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, विधानसभा चुनाव प्रभारी नगेंद्र सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल, मोहन सिंह भाटी, आजाद पालीवाल, दिनेश सोनी, विजय चौधरी, राजदीप सिंह राणावत, जिला महामंत्री अहसान पठान, जिला प्रवक्ता राजेश सोनी, महामंत्री गणेशलाल जाटोलिया कमल गुर्जर, नवरतन जीनगर सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।