Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
उदयपुर। मामला है राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का जो कि जिले के झाड़ोल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगला झाडोल जिला उदयपुर में 15 अगस्त को झण्डा उल्टा फहराया गया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे हिन्दू गौरक्षा दल तहसील महामन्त्री कैलाश चन्द्र ने स्कूल मे जाकर शिक्षक एवं ग्रामीणो से वार्तालाप किया और स्टेज पर जाकर ग्रामीणो को राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बारे में समझाया व बताया। इस बारे में शिक्षक भरत कुमार दवे से भी बातचित की पर शिक्षक ने उल्ट मुझे ही धमकी दे डाली और की बोला आप मेरा कुछ नही बिगाड सकेंगे ज्यादा से ज्यादा मुझे apo करवा सकते है। धमकी भरी बात शिक्षक द्वारा कि गई और ग्रामीणो कि नजर राष्ट्रीय ध्वज पर नही गई और ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में इस बारे जानकारी के अभाव के कारण कोई कुछ बोल नहीं पाता है। फिर भी स्टेज पर जाकर मैने ग्रामीणो से पूछा तो मुझे कोई जवाब नही दिया और मेरी बात को स्टेज पर पूरी नही होने से पहले ही मुझे बीच में ही रोक दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम पर में शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर दोशियों पर उचित कार्यवाही कि जावे।
