आबूरोड़ 78वे स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार का किया सम्मान

 

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

आबूरोड। 15 अगस्त के अवसर पर भारत सरकार के आदेशानुसार रेलवे के अधिकारियों द्रारा स्वतंत्रता सेनानी लाला रूपचंद जैन ( प्रमोद जैन ) परिवार का रेलवे के अधिकारियों द्रारा सम्मान किया गया ।
जिससे रेलवे के जसराम मीणा सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल शेड आबूरोड, मनीष जांगिड़ जूनियर इंजीनियर डीजल शेड आबूरोड, बाबूलाल मीणा वेलफेयर इंस्पेक्टर अजमेर, रघुवीर सिंह खटाना सीएमआई आबूरोड एवं रेलवे जेडीयूआरसी सदस्य सागरमल अग्रवाल एवं राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष मनीष सिंहल उपस्थित रहे ।