Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। जिले में स्वाधीनता दिवस का आयोजन विविध प्रकार के देश भक्ति पूर्ण रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्ष,उमंग और उत्साह से किया गया।
अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र दल, राजस्थान पुलिस पुरूष एवं महिला, गृह रक्षक दल, सीनियर डिविजन एनसीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रंेजर टीम भारत स्काउट एवं गाईड, सेंटपाॅल विद्यालय तथा अजीत विद्या मंदिर व इम्मानुअल मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं की टुकडियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में राज्यमंत्री ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 41 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। वहीं 14 स्कूलों के 1125 छात्र-छात्राओं ने 45 लाईनों में व्यायाम प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। सामुहिक व्यायाम पीटी प्रदर्शन में प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान अजित विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान बाल मंदिर स्कूल सिरोही एवं तृतीय स्थान राउमावि भाटकड़ा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार सामूहिक परेड प्रदर्शन में प्रथम स्थान सीनियर डिविजन एनसीसी छात्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही, द्वितीय स्थान सेंट जेकेडी इंटरनेशनल सिरोही एवं तृतीय स्थान पर सीनियर डिविजन एनसीसी छात्रा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही के दल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। समारोह में मंच संचालन राजेश बार्बर,राकेश पुरोहित व प्रतिभा आर्य के द्वारा किया गया।
लोकतंत्र सेनानियो का सम्मान किया गया
राज्य सरकार से प्राप्त लोकतंत्र सेनानियो को जिला प्रशासन द्वारा ताम्रपत्र भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मीसा बंदी आनंद राम पुत्र छोगाराम त्रिवेदी, भीकमचंद पुत्र ओटमल जैन, सीआरपीसी बंदी शंकरलाल पुत्र बदाराम माली एवं डीआईआर बंदी आश्रित माया वाधवानी पत्नी स्व.आत्माराम को सम्मानित किया गया।
16 दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया गया
विधायक स्थानीय निधि 2023-24 के तहत राज्य मंत्री देवासी सहित अतिथियों द्वारा 16 दिव्यांगो को स्कूटी वितरण किया गया। स्कूटी प्राप्त कर दिव्यांगो के चेहरे हर्षित हो गए और उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में सांसद लुंबाराम चैधरी, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, प्रधान हंसमुख कुमार सभापति महेन्द्र मेवाडा,उपसभापति जितेंद्र सिंघी, सुरेश कोठारी, दलीप सिंह माडानी ,पूर्व सभापति ताराराम माली,जिला कलक्टर शुभम चैधरी, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिवाल,अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने निवास व कार्यालय पर ध्वज फहराया
स्वाधीनता दिवस पर जिला कलक्टर शुभम चैधरी ने अपने राजकीय निवास एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के समय सशस्त्र दल ने सलामी दी। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। जिला कलेक्टर ने बच्चों को सम्मानित किया।
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या “तिरंगा संगीत समारोह“ का आयोजन
तिरंगा मेले में आरसेटी,राजीविक और उद्योग विभाग ने लगाया स्टॉल
सिरोही। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सर. के. एम. स्कूल में तिरंगा संगीत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राबाउमावि सिरोही के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं महात्मा गांधी रावि पुराना भवन के विद्यार्थियांे ने सामूहिक नृत्य, विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय ने देश भक्ति गीत मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू, एसपी इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने आओ जी पधारो म्हारे देश, इमानुएल मिशन स्कूल के विद्यार्थियों ने देश रंगीला पर सामूहिक नृत्य, राबाउ मा वि के विद्यार्थियों ने तेरी मिट्टी में मिल जावा, राउमावि भटकड़ा के विद्यार्थियों ने आरंभ है प्रचंड,रुपरजत इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने ओलंपिक ट्रिब्यूट पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं राविपूमावि बाल मंदिर के विद्यार्थियों ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत, राउमा वि नवीन भवन के विद्यार्थियों ने मैं तुमको नहीं छोडूंगी, वतन ये याद रहेगा गीत पर विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने वतन ये याद रहेगा, अजीत विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने भारत हमको जां से प्यारा, सेंट पॉल स्कूल के विद्यार्थियों ने मैं भारत का आइना हूं, राउमावि भाटकड़ा के विद्यार्थियों ने भारत की बेटी तथा राविपूमावि बाल मंदिर के विद्यार्थियों ने इठलाती बलखाती गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कलाकार रामप्रसाद शर्मा निवाई टोंक ने धरती धोरा री सहित विभिन्न गीतों पर प्रस्तुतियां देके माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
परिसर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा मेला का भी आयोजन किया गया जिसमें राजीविका, आरसेटी एवं उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाई गई। जिसका अतिथियों द्वारा अवलोकन भी किया गया।
कार्यक्रम में सांसद लुंबाराम चैधरी,जिला कलेक्टर शुभम चैधरी,पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल,अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया,मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, सीडीईओ हीरालाल माली सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश बार्बर, राकेश पुरोहित, प्रतिभा आर्य ने किया।
