78 वा स्वतंत्रता दिवस अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया विधायक रामविलास मीणा ने किया ध्वजारोहण

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता 

दौसा। लालसोट : 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर अनेकों जगह हुआ तिरंगे का वंदन, 42 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

उपखंड क्षेत्र लालसोट में 78 वें स्वतंत्रता स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर प्रात: 8:15 बजे झंडारोहण किया गया।

उपखंड स्तरीय सम्मान समारोह लालसोट में श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लालसोट विधायक रामविलास मीणा ,उपखंड अधिकारी नरेंद्र मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनमोहन मीणा, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश सोनवाल, विकास अधिकारी जतन सिंह गुर्जर, नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीला मीणा एवं प्रधानाचार्य मदन लाल पारीक द्वारा झंडारोहण कर तिरंगे का वंदन किया गया व आम जनता को 78वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर स्कूली छात्रों व पुलिस थाना टीम द्वारा मार्च पास्ट की सलामी दी गई वहीं बालक व बालिकाओं द्वारा बैंड बाजों की स्वर लहरियों के साथ व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रशंसा पत्र वितरण किए गए,
देशभक्ति गानों पर भारत माता की जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर उपखंड क्षेत्र की स्कूलों, स्वयंसेवी व धार्मिक संस्थानों, सरकारी कार्यालय जैसे नगर पालिका लालसोट, एसबीआई बैंक, पंचायत समिति कार्यालय,राजकीय प्रा. विद्यालय खोहरा पाड़ा,राजकीय बालिका विद्यालय, ट्रक यूनियन लालसोट, आजाद चौक, पुलिस थाना कार्यालय, डूंगरी स्थित भोमिया जी महाराज में अध्यक्षों व प्रभारी अधिकारियों द्वारा झंडारोहण किए गए ।
इस अवसर पर उपखंड स्तरीय सम्मान समारोह में 42 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया,
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, पुरुषोत्तम जोशी, पार्षद कमलेश सैनी, पार्षद विष्णु साहू, अभिनव त्रिपाठी, कमलेश त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष जगदीश सैनी, सी बीईओ विनोद नोनीहाल, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सोनू बिनोरी सहित उपखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी छात्र-छात्राएं व विद्यालय स्टाफ एवं स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।