कलेक्ट्री मार्ग पर नगर परिषद की आईडीएसएमटी कॉलोनी में सार्वजनिक आमरास्ते पर अतिक्रमियों ने तारबंदी कर मार्ग किया अवरूद्ध तो बरसाती नाले पर हो रहा अतिकमण

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह।

कलेक्ट्री मार्ग पर नगर परिषद की आईडीएसएमटी कॉलोनी में सार्वजनिक आमरास्ते पर अतिक्रमियों ने तारबंदी कर मार्ग किया अवरूद्ध तो बरसाती नाले पर हो रहा अतिकमण

कालोनी वासियों के द्वारा ज्ञापन देकर नगर परिषद आयुक्त को अवगत कराने के बावजूद नगर परिषद नींद में,
मजबूर कालोनी निवासियों ने ज्ञापन दिया जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया को तो भी नहीं जागा नगर परिषद।

प्रतापगढ़। जिले में नगर परिषद कालोनी काट कर खुद भूली की कहा है हमारे द्वारा इजाद की गई कालोनी???

जी हां हम बात कर रहे हैं प्रतापगढ़ शहर में नगर परिषद द्वारा बनाई गई कालोनी आईडीएसएमटी की जिसमें नगर परिषद ने भूखंडों की नीलामी तो कर दी और राजस्व इक्कठा कर भूले कालोनी की मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना।

नगर परिषद की काटी गई कालोनी में मिलती है मूलभूत सारी सुविधाएं लेकिन इसी के उलट प्रतापगढ़ शहर में जिला कलेक्ट्री मुख्य मार्ग पर हे आईडीएसएमटी कालोनी जहां पर बिजली, पानी सड़क सहित नाली तक कि नहीं है सुविधाएं।

इसी तरह के मामले को लेकर कालोनी में रहने वाले रहवासियों ने दिया जनसुनवाई में ज्ञापन जिसमें बताया गया कि
1- धरियावद मार्ग पर नगर परिषद की ओर से तकरीबन एक दशक पूर्व आईडीएसएमटी योजना अन्तर्गत तकरीबन 200 से अधिक भूखण्ड निलाम किए गए थे। जिससे नगर परिषद को करोडों की राजस्व की प्राप्ति हुई थी।
2- लेकिन नगर परिषद द्वारा भूखण्ड 24 गुणा 49 तथा 18 गुणा 49 साईज में बनाए गए थे।
3- यह कि कॉलोनी के पश्चिम दिशा में स्थित भूखण्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 तक की साईज 24 गुणा 49 फीट है। जो नगर परिषद के नक्शे एवं ब्लू प्रिंट के अनुसार उक्त भूखण्डों के दोनो साईड आगे एवं पीछे 30-30 फीट का रोड दर्शाया गया है।
4- यह कि उक्त भूखण्डों के पीछे यानी पश्चिमी भाग पर अत्तिकमियों द्वारा सार्वजनिक रास्ता कंटिले तार एवं अवैधरूप से मकानात आदि का निर्माण कर मार्ग अवरूद्ध कर आम रास्ते को बाधित कर दिया है। जिससे कॉलोनीवासियों को आवागमन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
5- यह कि उक्त अतिक्रमण एवं सार्वजनिक मार्ग अवरूद्ध किए जाने की शिकायत नगर
परिषद प्रशासन को कई बार की गई है। नगर परिषद की ओर से केवल एक बार एक कर्मचारी को मौका देखने भेजा गया उसके बाद अब तक अतिक्रमण हटावाकर रास्ता खुलवाने को लेकर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा सकी है।
6- यह कि नगर परिषद की अनदेखी के चलते करोडो की भूमि पर अतिक्रमी धडल्ले से अतिक्रमण कर काबिज होते जा रहे है। जिससे कॉलोनिवासियो को परेशानी उठानी पड रही है।
7- यह कि हम कॉलोनिवासियों की ओर से अतिक्रमियो रास्ता खुलवाने के लिए कहा गया तो
उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आईन्दा इधर झांकना भी मत नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

इसलिए आईडीएसएमटी कालोनी वासियों ने निवेदन किया हे कि उक्त प्रार्थना पत्र पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अतिक्रमियों को बेदखल कर हम कालोनिवासियों को राहत दिलाने का आदेश प्रदान करावें।
प्रार्थीगण आईडीएसएमटी कॉलोनी, प्रतापगढ़।

Recent Posts