नए कानून के बारे में जानकारी दी गई

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर। 

प्रतापगढ़। सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत सोमवार को पीपलखूंट पंचायत समिति के राजीव गांधी सेवा केंद्र पीपलखूंट वीसी कक्ष में
वीसी हुई। जिसमें नवीन क्रिमिनल लॉ के संबंध में चर्चा की गई। वीसी में पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक एवम् प्रबुद्ध जनों को नए कानून
और उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक सुनील जांखड़ ,पूर्व प्रधान अर्जुन लाल,
थाना अधिकारी कमल चंद,एडवोकेट नरेंद्र सिंह,धुलजी  आदि उपस्थित रहे।