डूंगरपुर ग्राम पंचायत से बाली देवी मीणा निर्विरोध उप सरपंच हुई निर्वाचित

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। डूंगरपुर ग्राम पंचायत से वार्ड नंबर 1 से रक्तदाता सन्नी गोठवाल की दादी मां बाली देवी मीना वार्ड नंबर 1वार्ड पंच के चुनाव में दो वोटों से विजय रही और निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित की गई।
डुंगरपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुंगरपुर स्थित परिसर आरओ रामावतार मीना ओर पिठासीन पोलिंग पार्टी अधिकारी सुशील शर्मा के निर्देशन में वार्ड नंबर 1 में बाली देवी मीना दो वोटो से विजय रही।
वार्ड नंबर 1 में कुल मतदाता 592 है जिनमें 157 मत बाली देवी के पक्ष मे रहें और 155 मत विपक्ष प्रत्याशी चायना बाई मीना के पक्ष में रहे
वही 7 मत रिजेक्ट भी हो गए
ऐसे में कुल 319 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया इसमें बाली देवी को दो वोटो से विजय घोषित किया और सभी वार्डपंचों के सहयोग से बाली देवी मीना को निर्विरोध उप सरपंच बनाया गया।
रक्तदाता सन्नी गोठवाल नयागांव की दादी मां बाली देवी मीना ने सभी ग्राम वासियों का और सभी सहयोगी वार्डपंचों का आभार व्यक्त किया।

Recent Posts