भारत आदिवासी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के साथ जानलेवा मारपीट कर किया अपहरण और छोड़ा सुहागपुरा  लाकर 

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर।

प्रतापगढ़। जिले में भारत आदिवासी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष थाना क्षेत्र पीपलखूंट निवासी कूड़ा पाड़ा सोबानिया धूलेश्वर मईडा के साथ प्रतापगढ़ में मारपीट की हुई घटना,अशोक नगर में हुई घटना।
घटना स्थल पर पड़ी हे धूलेश्वर मईडा की कार,सूत्रों के अनुसार मईडा के साथ 10 से अधिक अज्ञात बदमाशो ने करी मारपीट, किया गया किडनैप, सुहागपुरा लाकर छोड़ा,आस पास के लोगो ने पहुंचाया जिला अस्पताल,
जिला अस्पताल में इलाज जारी।

Recent Posts