Voice of Pratapgarh News@ किशोर कुमार छाबड़ा।
प्रतापगढ़। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणगौर पर्व पर महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ गणगौर की ईश्वर पार्वती की पूजा अर्चना की सवेरे- से ही सभी मंदिरों में गणगौर जी की पूजा अर्चना की गई जिसमें धान मंडी स्थित महेश भवन में माहेश्वरी समाज महिला मंडल द्वारा यह गणगौर त्योहार बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया। माहेश्वरी समाज की अध्यक्ष संध्या सोमानी ने बताया कि सुहागिन महिलाओं ने सवेरे से ही व्रत रखकर गणगौर जी की पूजा अर्चना की इस पूजा अर्चना से पति स्वस्थ और दीर्घायु रहता है। माहेश्वरी समाज द्वारा 5:30 बजे महेश भवन से बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ गांगुली की सवारी निकाल जिसमें महिलाओं ने सर पर गणगौर जी की सवारी उठाकर एक दूसरे के सर पर रखकर चलती रही यह सवारी महेश भवन धानमंडी से चलकर सूरजपोल चौराहा से चलकर हाई सेकेंडरी स्कूल रोड होते हुए टैगोर पार्क में पहुंची। जहां गणगौर जी की सवारी को पानी पिलाया गया एवं समाज की महिलाओं ने वहीं पर अल्प आहार ग्रहण किया।
इसी तरह स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने भी मोची गली स्थित सत्यनारायण जी के मंदिर से शाम को 5:00 बजे सवारी निकाल जो की महल दरवाजा गोपालगंज सूरजपोल चौराहा होते हुए नगर परिषद के गार्डन में पहुंची वहीं पर गणगौर की सवारी को जल पिलाकर अल्पाहार ग्रहण किया। एवं सवेरे से ही सैकड़ो की संख्या में नई आबादी स्थित राजराजेश्वरी मंदिर पर महिलाओं ने गणगौर जी की पूजा अर्चना की गई।
