Voice of Pratapgarh News@ किशोर कुमार छाबड़ा।
BAP बीएपी नेता मांगीलाल मीणा ने ईदगाह मस्जिद पहुंच मुस्लिम भाइयों को दी ईद की बधाई। मुस्लिम भाइयों ने आशीर्वाद स्वरुप दी ईदी।
कांग्रेस,बीजेपी के नेता नहीं पहुंचे ईदगाह आम जन मे रहा चर्चा का विषय
प्रतापगढ़। देशभर में गुरुवार को ईद का त्यौहार मनाया गया इस मौके पर प्रतापगढ़ शहर में मुस्लिम समाज द्वारा ईदगाह मस्जिद में सुबह 8:30 बजे ईद की नमाज अदा की गई। ईद की नमाज शहर काजी मोहम्मद जफर शेख द्वारा ईद की नमाज़ अदा करवाई गई साथ ही देश और दुनिया के लिए अमन ओ चैन और खुशहाली की की दुआ की गई। ईद की नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाइयां दी इस मौके पर भारतीय आदिवासी पार्टी के नेता मांगीलाल मीणा ने ईदगाह पहुंचकर सभी मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई दी । मुस्लिम भाइयों द्वारा लोकसभा प्रत्याशी मांगीलाल मीणा को आशीर्वाद स्वरुप ईदी भी दी गई। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बीजेपी के नेताओं का त्योहार के मौके पर ईदगाह मस्जिद नहीं पहुंचाना आमजन में चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा ईदगाह मस्जिद और शहर भर में व्यवस्था बनाए रखी। मुस्लिम समुदाय द्वारा पुलिस प्रशासन का सहयोग दिए जाने पर आभार व्यक्त किया गया और ईद की बधाई दी गई।
