Voice of Pratapgarh News@ महेश कुमार गुप्ता।
(100 प्रतिभाओं का किया सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन)
दौसा। सैनी समाज महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान, दौसा के तत्वावधान में गुरुवार को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कलश यात्रा निकाली तथा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा के मुख्य अतिथि बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा रहे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया। इस दौरान समाज लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समारोह में हिस्सा लिया।
समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, अध्यक्षता ईश्वर लाल सैनी तहसील अध्यक्ष सैनी समाज दौसाने की। विशिष्ट अतिथि गिर्राज प्रसाद सैनी जिला अध्यक्ष सैनी समाज, छात्रावास अध्यक्ष गिरधारी लाल सैनी, एडवोकेट भावना सैनी, प्रभु दयाल सैनी पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, मूलचंद सैनी नगर अध्यक्ष सैनी समाज दौसा रहे। अतिथि महानुभावों द्वारा महात्मा फुले की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भागचंद टाकड़ा ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने लोगों में शिक्षा की अलख जगाकर एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। उन्होंने समाज का हर समय साथ देने का आश्वासन दिया।
जिला प्रमुख हीरालाल सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने व महिला शिक्षा के लिए किए गए कार्य सदैव याद रहेंगे।
सैनी समाज के जिलाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद सैनी ने कहा कि युवा लक्ष्य को निर्धारित कर सफलता प्राप्त करते हुए शिक्षित बने। जयन्ती समारोह में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कवि कृष्ण कुमार सैनी ने अपनी कविताओं से समाज में व्याप्त कुरीतियों को उजागर किया।
संस्था के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी आढ़तीया ने युवक व युवतियों को शिक्षित बनकर देश व समाज का नाम रोशन करने की अपील की। समारोह में पधारे हुए सभी समाज बंधुओ का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर सचिव सुरेश सैनी भालका, उपाध्यक्ष कमलेश सैनी लक्ष्मीपुरा, कोषाध्यक्ष छोटूराम सैनी, कन्हैया लाल सैनी, रामखिलाड़ी सैनी, कालूराम पटेल, शंकर लाल सैनी, महाराज सिंह पटवारी, नरेंद्र सैनी, राजू सैनी मंडी अध्यक्ष, लल्लू प्रसाद सैनी गुरुजी, संजय करेडिवाल, दिनेश कुमार सैनी, गोविन्द नारायण सैनी पूर्व अध्यक्ष, राजेश सैनी पूर्व सचिव, बंटी सैनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कवि कृष्ण कुमार सैनी एवं जितेन्द्र सैनी शारीरिक शिक्षक ने सामूहिक रूप से किया।
