सतरंगी सप्ताह में बैगनी रंग में सरोकार कवि सम्मेलन में हुआ मतदाताओं का सम्मान

Voice of Pratapgarh News@ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। लालसोट विधानसभा में सतरंगी सप्ताह के प्रथम दिवस को सायकालीन सत्र में हम भी नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आएंगे की बैंगनी रंग की थीम के अंतर्गत मतदान जागरूकता कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास अधिकारी अभिषेक मीणा पंचायत समिति रामगढ़ पचवारा ने सभी मतदाताओं से 19 अप्रैल को वाई वोटिंग करने की अपील की। रामगढ़ पचवारा ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुरारी लाल जांगिड़ जी ने वोटिंग के लिए आवश्यक सभी 12 वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में चर्चा की तथा लोकतंत्र के इस पावन हवन में आप सबके मत की आहुति आवश्यक है कह कर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार साहू व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोब ने किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लालू राम बेरवा के द्वारा गाए हुए गीतों रहें जिसको लेकर की आम मतदाता सभी झूम उठे। कार्यक्रम में महेंद्र कुमार साहू के गीत जरा हल्के गाड़ी हाको मेरे राम गाड़ी वाली गीत ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मनोहर लाल पिनारा अपने वाद्य यंत्र हारमोनियम के कौशल से और कैलाश पांचाल ने अपने ढोलक वादन से सभी को उत्सुक कर दिया। स्वीप समन्वयक विकास गौतम ने बताया कि हम सभी को 19 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बीच में वोटिंग करने के लिए तैयार रहना है अपने पड़ोसियों को अपने परिवार के सभी सदस्यों को वोटिंग करने के लिए कहना है। इस दौरान स्वीप टीम से नाथू लाल मीणा हरि नारायण मीणा कमलेश बैरवा गिर्राज गोपाल शर्मा संजय कुमार जयप्रकाश सैनी ने आए हुए सभी मतदाताओ का माला पहनाकर स्वागत किया।