पुलिस थाना पीपलखूंट द्वारा 3000 लीटर महुवा वॉश नष्ट की

Voice of Pratapgarh News@ विरेन्द्र टेलर।

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशानुसार, बनवारी लाल मीना अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं सुनिल कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पीपलखूंट के मार्गदर्शन में थानाधिकारी पीपलखूंट कमल चन्द उनि के नेतृत्व में लोक सभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध शराब की धरपकड की कार्यवाही हेतु थाना पीपलखूंट टीम द्वारा आज दिनांक 10.08. 2024 को थाने से रवाना हो कबडलिया में माही नदी के किनारे पहुंचं माही नदी के किनारे देसी हथकड महुवा शराब बनाने के लिये रखे गये ड्रमों में एकत्रित की गई महुवा वॉश कुल 3000 लीटर नष्ट की कार्यवाही की गई। महुवा वॉश की किमत करीब 1 लाख 80 हजार होना पाया गई।