आदिवासी लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा व प्रेस वार्ता में विधायक थावरचंद हुए शामिल

Voice of Pratapgarh News 

प्रतापगढ़। धरियावद विधायक थावरचन्द डामोर दादरा नागर हवेली सिलवास में भारत आदिवासी पार्टी दादर नागर हवेली लोकसभा प्रत्याशी घोषणा कार्यक्रम और प्रेस वार्ता में शामिल हुए।

जिसमे वहाँ के सभी सामाजिक विंग व दादरा नग़र हवेली विद्यार्थी मोर्चा व भारत आदिवासी पार्टी के पदाधिकारीं शामिल रहें , और डूंगरपुर से झोथरी ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद और ज़िला परिषद सदस्य अनिल साथ रहें व सबक़ी आमराय से जनप्रतिंधि सेलेक्शन प्रणाली द्वारा दीपक कुराडा को लोक सभा प्रत्याशी बनाया गया व सभी ने एकज़ूट होकर जिताने का भरोसा दिया।