Voice of Pratapgarh News@किशोर छाबड़ा प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। आठ मार्च से 12 मार्च 2024 तक नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा पांच दिवसीय 46वॉ श्री महाशिवरात्रि मेले का आयोजन अटल रंगमंच दशहरा मैदान प्रतापगढ़ में किया जाएगा।
8 मार्च को राज राजेश्वर मंदिर से उद्घाटन व आर्केस्ट्रा रात्रि
मेले का उद्घाटन 8 मार्च को पंडित भक्तआनंद महाराज राजराजेश्वर मंदिर प्रतापगढ़ द्वारा सायं 7 बजे से किया जाएगा। मेले में रात्रि में स्थानीय विद्यालय के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आर्केस्ट्रा रात्रि का आयोजन होगा।
9 मार्च को विराट भजन संध्या
मेले के दूसरे दिन 9 मार्च को विराट भजन संध्या कार्यक्रम रात्रि 7 बजे से भजन गायिका गीताबेन रेबारी व 9 व 10 मार्च को कुश्ती प्रतियोगिता मेवाड़ कुमार व मेवाड़ केसरी।
10 मार्च को लाफ्टर शो
मेले के तीसरे दिन 10 मार्च को लाफ्टर शो आयोजित होगा जिसमें प्रसिद्ध मारवाड़ी कॉमेडियन केशवदेव मारवाड़ी, प्रसिद्ध टिन्स कॉमेडियन चिंकी मिंकी भाग लेंगे। साथ ही कार्यक्रम में हरियाणवी डांसर प्राजंल दईय व वॉइस ऑफ़ राजस्थान के महेंद्र अलबेला भाग लेंगे।
11 मार्च को स्टार नाइट शो
मेले के चौथे दिवस 11 मार्च को स्टार नाइट शो सायं से कृति वर्मा, बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा, सिंगर जेडी मेंहदी, सिंगर दिव्यांश वर्मा व आईजीटी डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी।
12 मार्च को कवि सम्मेलन
मेले के पांचवे दिन 12 मार्च को सायं से परितोषिक वितरण समारोह व रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में आमंत्रित कविगण दिल्ली के हास्य रस अरुण जैमिनी, उदयपुर के हास्य गीतकार अजातशत्रु, धार के हास्य रस संदीप शर्मा, जयपुर के वीर रस अशोक चारण, दिल्ली के श्रृंगार रस पद्मिनी शर्मा, रतलाम के गीत गजल के सुमित्रा सरल, भीलवाड़ा के हास्य रस दीपक पारीक, मंदसौर हास्य रस मुन्ना बेट्री, जयपुर हास्यरस रामभदावर, इटावा वीर रस सुनिल व्यास और हास्य गीत पैरोडी प्रतापगढ़ पार्थ नवीन रहेंगे। मेले में मुख्य आकर्षण प्रतिदिन कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी रहेगी।
