आदिवासियो का तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी

वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।

प्रतापगढ़। पंडावा के आदिवासियों द्वारा लगातार तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है धरने में तीसरे दिन भारत आदिवासी पार्टी से विधायक प्रत्याक्षी रहे मांगीलाल निनामा भी शामिल हुए उन्होंने पंडावा के आदिवासियों को बताया कि आप शांति रूप से धरना प्रदर्शन जारी रखे और साथ ही उन्होंने बताया की आप सभी RTI के माध्यम से वन विभाग से जवाब मांगे की 1927 में वनविभाग के नाम पर पंडावा गांव में कितनी जमीन थी अगर हैं तो 1927 की वनविभाग अपनी खाता नकल बताए। अगर वनविभाग के नाम पर 1927 की खाता नकल नहीं हैं तो फिर वनविभाग प्लांटेशन के नाम पर आदिवासियों को परेशान नहीं करें क्योंकि बाद में आपने जितनी भी आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया हैं वो अकानुनी तरीके से किया हैं साथ ही भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के प्रदेश संयोजक शानू हाड़ा भी धरने में शामिल हुए और उन्होंने बताया की पंडावा में पिछले कई वर्षों से निवासरत आदिवासी कृषि उपजाऊ जमीन पर कृषि कर अपना जीवन यापन कर रहे। आदिवासियों को वन विभाग द्वारा प्लांटेशन के नाम पर उनकी कृषि वाली खेती में मशीनों से खड्डे कर दिए और साथ ही वो छोटी-छोटी झोपड़िया बनाकर रह रहे उनको भी तोड़ दिया गया और विगत कई वर्षों से वनविभाग के अधिकारियों द्वारा भोले भाले आदिवासियों से पैसा ले लेकर उनको बोला गया की आप उक्त विवादित जमीन पर घर बनाओ,कुआ खोदो,खेती करो आपको कोई विस्थापित नहीं करेगा ऐसे बोल बोलके यहां के आदिवासियों से लाखो रुपए लिए और आज उसी जमीन से उनको बेदखल किया जा रहा हैं। साथ ही समस्त आदिवासी समुदाय से अपील करी जो वन विभाग द्वारा आदिवासियों की जमीन हड़पने के लिए तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा हैं उसके लिए हमें एकजुट होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी और धरने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना अनिश्चित कालीन चलेगा जब तक यहां के आदिवासियों को न्याय नहीं मिल जाएं। आदिवासी परिवार के समस्त पदाधिकारियों ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया और आश्वासन दिया की जब तक आपको न्याय नहीं मिल जाए तब तक हम सब धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। धरने में शामिल रहे भारत आदिवासी पार्टी के विधायक प्रत्याक्षी मांगीलाल निनामा,भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा प्रदेश संयोजक शानू भाई हाड़ा,भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय सदस्य दिनेश राणा,भारत आदिवासी पार्टी जिला उपाध्यक्ष बद्री भगोरा,भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ब्लॉक संयोजक मुकेश बुज,पूर्व ब्लॉक संयोजक दुर्गेश हरमोर,उदयलाल निनामा,युवा मोर्चा ब्लॉक संयोजक बालू निनामा,सामाजिक कार्यकर्ता गणेश निनामा,अशोक मईडा,ईश्वर राणा पूर्व सरपंच एवम् पंडावा के समस्त ग्रामीण उपस्थित रहें।