सहायक प्रशासनिक पंचायत समिति पीपलखूंट अधिकारी अनिल जैन के स्थानांतरण पर दी विदाई

 

वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।@विरेन्द्र टेलर पीपलखूंट।

प्रतापगढ़।पंचायत समिति पीपलखूंट के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल जैन के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
अनिल जैन ने 2012 से वर्तमान तक पंचायत समिति पीपलखूंट में अपनी सेवाएं दी।
इस मध्य चार वर्ष प्रतिनियुक्ति , दलोट पंचायत समिति में वरिष्ठ सहायक के पद कार्य कर अप्रैल 2023 में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत होकर कार्यालय में अपनी सेवाएं दी।
अनिल जैन को पीपलखूंट नगरवासियों द्वारा फूल माला पहनाकर विदाई दी गई।
इस दौरान ब्लॉक विकास अधिकारी मनोज दोसी,सुरेश डामोर केशियर,महिपाल सिंह हाड़ा,ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस बद्रीलाल टेलर,व्यापार मंडल से अंकुश जैन आदि उपस्थित रहे।