वन भूमी पर बनाये जा रहे प्लाटेशन का कार्य रुकवाने को आदिवासी कर रहे धरना प्रदर्शन 

 

पंडावा के आदिवासियों ने उपवन संरक्षक को दिए ज्ञापन पर सुनवाई नहीं होने पर कर रहे हैं धरना प्रदर्शन

वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत पण्डावा के गाँव पण्डावा तहसील सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़ राजस्थान में वन विभाग ने प्लान्टेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है व जो लोग उक्त जमीन पर वर्षों से काश्त करते चले आ रहे है उनसे उक्त जमीन को छोडने के लिये कह रहे है। यह कि उक्त सभी काश्तकारों से अगर बन विभाग द्वारा जमीन ले ली गयी तो उक्त काश्तकार भुखे मर जायेगे यह कि काश्तकारों की जीवका का एक मात्र साधन कृषि है जिससे काश्तकारों के परिवार का भरण पोषण होता है। करिबन 25 घरो के परिवार के पास वन विभाग की जमीन है जो कि जमीन पर काश्त करते है अगर वन विभाग द्वारा जमीन ले ली गयी तो उक्त काश्तकारों के परिवार भुखे मर जायेगे या उन्हें वहा से पलायन करना पड़ेगा। उक्त जमीन पर निवासरत काश्तकार तनाव में है।

आदिवासियों ने प्रार्थना पत्र में अनुरोध है की विधि के अधीन रहकर वन अधिनियम या अन्य किसी तथ्य के तहत किए जा रहे वनों पर दावों को संविधान और नियम के अंतर्गत रहकर निष्पक्ष रूप से इस पर 5 दिवस के भीतर कार्यवाही करें।
संबंधित समस्या के पीड़ितों द्वारा जहां पर सरकार प्लांटेशन कर रही है वहां पर उन्होंने धरना प्रदर्शन कर करना चालू कर दिया है वन क्षेत्र से पीड़ित आदिवासियों ने बताया कि जब तक सरकार हमें हक अधिकार नहीं देती है तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. पूर्व के प्रार्थना पत्र दिए गए उनकी प्रतिलिपियां भी संलग्न की गई है। ज्ञापन देने में दुर्गेश हरमोर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा पूर्व ब्लॉक संयोजक सुहागपुरा, कमजी हरमोर, नारायण हरमोर, रत्ना हरमोर, काना हरमोर, खातिया हरमोर, सूरज हरमोर व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे है।