सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया वन स्टॉप सखी सेंटर का निरीक्षण

प्रतापगढ़। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित वन स्टॉप सखीसेंटर का राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी निर्देशों की पालना में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ राजेन्द्र सिंह जाटव(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के वक्त केंद्र पर सेंटर प्रभारी दिव्या उच्छाना 01 महिला कर्मचारी एवं एक गार्ड उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव द्वारा वन स्टाॅप सेंटर पर उपलब्ध करावाई जा रही सुविधाओं के विषय में जायजा लिया गया। सेंटर पर महिलाएं किस प्रकार आ सकती इसकी जानकारी ली गई और वन स्टाॅप सेंटर के प्रचार-प्रसार पर जोर दिये जाने के निर्देश भी प्राधिकरण सचिव द्वारा उपस्थित प्रभारी को दिये गए। उपस्थित प्रभारी द्वारा जानाकारी दी गई कि वन स्टाॅप सेंटर पर आश्रय चिकित्सा, पुलिस सहायता व कांउसलिंग की सुविधा आने वाली महिलाओं को प्रदान की जा रही हैं और पीड़ित महिला पांच दिवस तक यहां ठहर सकती है। पीड़ित महिला को अधिक समय तक वन स्टाॅप सेंटर पर ठहराने के लिए जिला कलक्टर से अनुमति लेकर अवधि को बढ़ाया जा सकता है। वक्त निरीक्षण कोई पीड़ित महिला सेंटर पर आश्रय लिये हुए नहीं पाई गई।