प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा व सुशील कटारा पुर्व राज्य मन्त्री ने लिया असावता और बजरंगगढ़ शिविर में भाग

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत असावता और बजरंगगढ़ मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक हेमन्त मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर सुशील कटारा पुर्व राज्य मन्त्री ,प्रधान रमेश कुमार मीणा विशिष्ट अथिति , सरपंच सोमा मीणा असावता एवं सरपंच जमना देवी मीणा सरपंच बजरंगगढ़ और समस्त वार्ड पंच, विकास अधिकारी दौलतराम मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेशचन्द्र खटीक, ग्राम विकास अधिकारी सुमीत जाट, कमलेश धोबी और दशरथ धोबी समस्त वार्ड पंच उपस्थित रहें और धरती कहे पुकार के थीम पर आधारित स्थानीय विध्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी स्थानीय लोक कलाकारों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रसंशा पत्र वितरण किये गए।